सुप्रीम कोर्ट का खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट जा सकते हैं

सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता हाईकोर्ट जा सकते हैं। पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने रकम निकासी पर लगी रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध के तहत आरबीआई ने रकम निकासी की सीमा 40 हजार रुपए तय कर रखी है।



पीएमसी के ग्राहक बेजोन कुमार मिश्रा ने के 500 ग्राहकों की ओर से याचिका दायर की थी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार पीएमसी मामले की गंभीरता से वाकिफ है। प्रवर्तन निदेशालय दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है।


पीएमसी बैंक घोटाले के 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी
पीएमसी बैंक में लोन घोटाले की वजह से आरबीआई ने पिछले महीने बैंक पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। घोटाले के आरोपी 5 लोगों की अब तक गिरफ्तार हो चुकी है। इनमें रिएलिटी फर्म एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वाधवान और तीन बैंक अधिकारी शामिल हैं।